Hills Headline|
भुवन चन्द्र जोशी
रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 20/09/2023 से 27/09/2023 तक जनपद मुख्यालय में आयोजित होने वाले माँ नन्दा देवी मेले के दौरान आम जनमानस की सुलभता एवं उन्हें यातायात सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इस हेतु अल्मोड़ा नगर के एलआरसाह रोड पर शिखर तिराहे से एनटीडी तक यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
दिनांक 20/09/2023 से नंदा देवी मेला समाप्ति तक समस्त चौपहिया वाहनों का आवागमन नगर के एलआरसाह रोड पर शिखर तिराहे से एनटीडी तक समय -04.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा और समस्त दोपहिया वाहनों का आवागमन शिखर तिराहे से साई बाबा मंदिर तक समय -04.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अतिरिक्त धारानौला रोड, मॉल रोड व लोअर मॉल रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत बनी रहेगी।
जनता से अपील
समस्त जनता से अनुरोध है कि उक्त यातायात व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने का कष्ट करें