Hills Headline||
काठगोदाम
आजकल के युवा सेल्फी और रील्स बनाने के चक्कर में लोग इतने जोखिम भरा कदम उठा लेते हैं जिनका परिणाम बहुत ज्यादा धातक होता है , कहीं सड़क पर खतरनाक स्टंट तो कही खतरनाक नदी-नाली व चट्टानों पर सेल्फिबाजी वीडियो सामने आते रहते हैं ऐसी ही खबर हल्द्वानी से काठगोदाम क्षेत्र से आ रही है जहाँ एक महिला गौला नदी के तेज बहाव में बह गई. महिला की नदी में बहने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस ने महिला की तलाश की जहां महिला का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला फिरोजाबाद की रहने वाली है जो काठगोदाम स्थित अपने किसी रिश्तेदारी में आई थी जहां नदी में खड़ा होकर फोटो वीडियो बना रही थी इस दौरान अचानक भारी मात्रा में पानी आने से बह गई।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि महिला काठगोदाम बैराज से आगे रेलवे लाइन को जाने वाली नहर की ओर बहते हुए पानी में फोटोग्राफी और वीडियो शूट करने के लिए पानी में उतरी इसी दौरान पानी का तेज बहाव महिला को बहा ले गया. महिला को पानी में बहता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही काठगोदाम पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर पहुंची.महिला को खोजने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन काफी देर बाद महिला का शव घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर शीशमहल के पास मिला .फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चलें कि महिला का नाम शिवानी है जो फिरोजाबाद की रहने वाली है और 1 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी जहां उसका एक बच्चा भी है महिला अपने किसी रिश्तेदारी में काठगोदाम क्षेत्र में आई थी।