https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline||

उत्तराखंड
। उत्तराखंड पुलिस महकमें से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है शासन ने आईपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट जारी कर दी गई है ।जिसमे तात्कालिक प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्तम्भ – 3 में उल्लिखित पद से स्तम्भ 4 में उल्लिखित पद पर जनहित / रिक्ति के सापेक्ष स्थानान्तरित / तैनात किया जाता है।
नीलेश आनंद भरणे को पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम बनाया गया।

दिलीप सिंह कुंवर को पुलिस उप महानिरीक्षक अभी सूचना बनाया गया
प्रहलाद नारायण मीणा को एसएसपी नैनीताल बनाया गया

अजय सिंह को देहरादून का एसपी बनाया गया प्रवीण डोभाल को एसएसपी हरिद्वार बनाया गया रेखा यादव को पुलिस अधीक्षक चमोली बनाया गया।
पंकज भट्ट को सेना नायक 46वीं वाहिनी पीएसी बनाया गया
देखिये लिस्ट




