Hills Headline||
हल्द्वानी/अल्मोड़ा
लमगड़ा निवासी भुवन चंद्र जोशी पुत्र श्री जीवन चंद्र जोशी जो कि दिनाँक 07/ अगस्त/2023 लापता है उनके परिचित पंकज निगल्टीया ने बताया कि भुवन अपने परिजनों को दिल्ली जा रहा हूँ बोलकर घर से निकले थे , और दिनाँक 11/अगस्त /2023 को शाम 8 बजे तक उनकी अपने परिजनों से बात होते रही, लेकिन उसके बाद अचानक परिजनों का भुवन से कोई संपर्क नही हो पाया . पंकज निगल्टीया ने बताया कि परिजनों अपने स्तर से पूरी छानबीन कर दी है .अब अंतिम तक कोई सुखद परिणाम ना मिलने के कारण उन्होने मुखानी थाने में भुवन जोशी की पत्नी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर बरामदगी हेतु गुहार लगाई है ! भुवन जोशी वर्तमान में मुखानी थाने के अंतर्गत बिटोरिया नम्बर 02 में अपने परिवार के साथ रहते हैं!
Hills Headline अपने सभी पाठकों अनुरोध करता है कि खबर को जितना हो सके उतना शेयर करें हो सकता है आपका एक शेयर एक हताश व निराश परिवार को उनकी मुस्कान लौटा सकता है !