Hills Headline!!
डिजिटल जमाने में आये दिन साईबर क्राइम के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है दरसअल सिम कार्ड के जरिये लोगों के साथ मेें फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार ने नया कदन उठाया है। इसके तहत अब सिम डीलर का वेरिफिकेशन मैंडेटरी कर दिया गया है।
मीडिया रिपोटर्स अनुसार आपको बता दें कि अब सिम बेचने वाले डीलर्स के लिए पुलिस और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरुरी हो गया है। साथ ही सरकार ने अब बल्क में सिम खरीद के सिस्टम को भी बंद कर दिया है। सरकार की और से इस बारे में बताया गया है की अगर कोई सिम डीलर अवैध तरीके से सिम बेचता पाया गया या वेरिफिकेशन नहीं कराया तो उसपर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।
खबरों की माने तो सिम की अवैध और बल्क खरीद को रोकने के लिए सरकार बिजनेस कॉन्सेप्ट ला रही है। इसमें कोई भी बिजनस ग्रुप, कॉरपोरेट या इवेंट के लिए सिम खरीदने की फैसिलिटी दी जाएगी। इसके जरिये कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के आधार पर सिम दिए जाएंगे।