Hills Headline||
देहरादून!!
पार्टी ने तीन संभावित प्रत्याशियों का नाम पैनल मे रखा था। आखिरकार दिवंगत काबिना मंत्री चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास के नाम पर अंतिम मुहर लग गयी।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से रिक्त हुई बागेश्वर सीट पर शीघ्र उप चुनाव होना है। अभी कांग्रेस ने प्रत्याशी फाइनल नही किया है।