

Hills Headline||

राजेन्द्र सिंह नेगी
हल्दुचौड
हल्दुचौड शहर के सिंगल फॉर्म गल्ली नंबर 1 निकट राम मन्दिर के ठीक पीछे जल निकास के लिए नालियां नहीं बनी हैं जिसकी वजह से बरसात होते ही कई जगहों में सड़कों पर पानी भर जाता है, जिसकी वजह से लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर जलभराव की वजह से बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। यह पानी कई दिनों से एकत्र है, लोगों द्वार इसको कई कई बार साफ़ किया जा चूका है, लेकिन बरसात से प्रतिदिन जलभराव हो जाता है जिसमें अब एकत्रित पानी में मच्छर उत्पन्न हो गए हैं। साथ ही में दो पहिया वाहनों को भी आने जाने में काफ़ी समस्या हो रही हैं। उसके बाबजूद जनप्रतिनिधि कोई सुध नहीं ले रहे हैं। संलग्न फोटोज़ देखें पानी में असंख्य संख्या में मच्छर देखे जा सकते हैं जिससे पता चलता है कि बीमारियों को न्यौता जा रहा है। स्थानीय नेताओं से निवेदन है विकास की गंगा फेसबुक में न बहा कर धरातल में बहाएं तभी तो बन पाएगा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत।




