समाचार
आलू प्याज से लेकर टमाटर तक सभी सब्जियों के मूल्य तय , इससे ज्यादा के बेचे तो होगी कार्यवाही!!
Hills Headline||
हल्द्वानी!!
जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार सब्जियों के बढ़ रहे रेट पर नियंत्रण करने के लिए आज से प्रतिदिन मंडी में सब्जियों का थोक भाव और खुदरा भाव निर्धारित कर दिया गया है
शुक्रवार को जारी रेट में आलू, प्याज, लौकी, कद्दू, टमाटर, खीरा, तोरई, सहित सभी प्रकार की सब्जियों के रेट तय किए गए हैं इन तय किए गए रेट से अधिक दाम पर फुटकर में यदि सब्जियां बेचना पाया गया तो संबंधित फुटकर विक्रेता के खिलाफ मुनाफाखोरी के चलते कार्रवाई होगी।