https://youtube.com/@hillsheadline9979
भुवन चन्द्र जोशी
जैंती
श्री राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती अल्मोड़ा में हरेला पखवाड़ा के अन्तर्गत आज दिनांक 19 जुलाई 2023 को समूह गायन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने हरेला पर्व की मान्यताओं एवं महत्व को लोक गीत के माध्यम से प्रसतुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संतोष कुमार जी ने छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में डॉ मनोज पंत, श्रीमती हेमलता ओली, डॉ रेनु लोशाली, डॉ रितेश प्रसाद टम्टा, सुश्री जया राणा, सुश्री मनीषा, श्री अजय गिरी एवं
श्री केशव जोशी समेत छात्र संघ अध्यक्ष सुंदर सिंह रजवार उपस्तिथ रहे।
नोट:-
जिले के कोने कोने की खबर को हम तक पहुंचाने के लिए हमारे वाट्सएप्प करें 8449573757