
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline||

भुवन चन्द्रजोशी (जैंती)
अल्मोड़ा
किसानों की आजीविका का जरिया बनेगा तेजपात

आज दिनांक 18/07/2023 को भेषज विकास इकाई अल्मोड़ा के तत्वाधान में विकासखंड लमगड़ा के ग्राम पंचायत सुरखाल संकुल में जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था के अध्यक्ष हरीश गहतोड़ी व कार्यक्रम संयोजक अरविंद बिष्ट एवं भेषज विकास इकाई अल्मोड़ा के सचिव गिरीश चंद्र आर्य व पर्यवेक्षक नवीन राणा के नेतृत्व में 80 कृषकों को 2400 तेजपात के पौधों का वितरण किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान सुरखाल भूपाल सिंह द्वारा पेड़ों का वितरण करते हुए किया गया कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नवीन कोहली सहित गांव के सभी कृषकों द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी की गई




