केरल!!
कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का आज सुबह निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. पिछले कुछ महीनों से उनका बेंगलुरु में इलाज चल रहा था. इस बात की जानकारी उनके बेटे ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने 2004-2006, 2011-2016 की अवधि के दौरान केरल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.
केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर जताया दुख
केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने ट्वीट कर ओमन चांडी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन हो गया है. उन्होंने लिखा कि प्रेम की शक्ति से दुनिया पर विजय पाने वाले राजा की कहानी का मार्मिक अंत हुआ. आज, मैं एक महान व्यक्ति के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया और उनकी विरासत हमेशा हमारी आत्माओं में गूंजती रहेगी.
वहीं कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से भी यह जानकारी मिली जिसमें लिखा है कि “हमारे सबसे प्रिय नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री को विदाई देते हुए अत्यंत दुख हो रहा है। ओमन चांडी. केरल के सबसे लोकप्रिय और गतिशील नेताओं में से एक, चांडी सर को आबादी की सभी पीढ़ियों और वर्गों द्वारा प्यार किया जाता था। कांग्रेस परिवार को उनके नेतृत्व और ऊर्जा की कमी खलेगी।”