

Hills Headline||

हल्द्वानी!
आज दिनांक 17 जुलाई 2023 को हरियाली का प्रतीक और उत्तराखंड के लोकप्रिय त्यौहार *“हरेला”* के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी लामाचौड़ द्वारा मंडल अध्यक्ष श्री धीरज पांडे जी की अध्यक्षता में कमलुआगांजा शक्तिकेंद्र के बूथ नंबर 150 में मां दुर्गा विहार कॉलोनी, बचीनगर एवं बूथ नंबर 169, हिम्मतपुर मल्ला में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश युवा मोर्चा मंत्री विपिन पांडे , जिला मंत्री प्रमोद बोरा , जिला कार्यकारणी सदस्य और इस कार्यक्रम के संयोजक गणेश जोशी , मंडल महामंत्री संदीप सनवाल , बूथ 169 के बूथ अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट , जिला सह मीडिया प्रभारी विनोद मेहरा , दरबान सिंह राठौर , त्रिलोक सिंह मेहरा, शिवराज सिंह बिष्ट , के अतिरिक्त उक्त दोनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में मातृशक्ति और स्थानीय लोग शामिल थे।




