HILLS HEADLINE||
चमोली
उत्तराखंड चमोली जिले के कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। दो लोगों की मौत घटनास्थल व एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
हादसा घनियाल धार के पास हुआ। जहां बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। वाहन में 11 लोग सवार बताये जा रहे हैं। बोलेरो वाहन कर्णप्रयाग से ग्वालदम जा रहा था। वाहन में सवार स्थानीय निवासी थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई तथा तत्काल रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। एसएसबी के जवानों, पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों व मृतकों बाहर निकला गया तथा घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है