Hills Headline||
भुवन चन्द्र जोशी
उधम सिंह नगर (रुद्रपुर)
सिडकुल रुद्रपुर से लगभग 1.5-2.0 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवभूमि पीजी (केवल लड़कों के लिये) विगत 4 सालों से हर वर्ग के लोगों को सेवा प्रदान कर रहा है , सिडकुल में कार्यरत कर्मचारियों व ऐसे व्यक्ति वहाँ रहते हैं जिनके पास रुद्रपुर में रहने के लिये मकान नही है .पहाड़ या अन्य जगहों से नौकरी की तलाश में आने वाले ऐसे व्यक्ति किराए के कमरे में ना रहकर पीजी में रहना चाहते हैं
उनके लिये देवभूमि पीजी बेहतरीन है , यहाँ अच्छे दाम में रूम उपलब्ध हैं . पीजी के संचालक गोकुल सिंह बिष्ट ने बताया कि उनके पास हर तरह के कमरे उपलब्ध हैं ,जैसे सिंगल रूम या फिर साझे में भी रूम उपलब्ध हैं . साथ में सुबह का नाश्ता , दिन व भोजन रात्रि का भोजन भी उचित दाम के साथ मिलता है . इसके अतिरिक्त निःशुल्क वाई फाई , ठंड के दिनों में गीजर व पावर बेकअप आदि सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में मिलते हैं
उन्होंने कहा कि यह पीजी का संचालन सिडकुल के युवाओं व अन्य कर्मचारियों के समस्या को देखते किया .
और उन्होंने कहा सिडकुल में कई युवा ऐसे हैं जिनकी ड्यूटी का समय काफी लंबा है जिसकी वजह से वो कमरे पर खाना नही बना पाते हैं व बाहर खाने ढाबे बंद हो जाते हैं जिसकी वजह उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है , ऐसे लोगों का भी विशेष ध्यान दिया गया है जो छात्र विद्यालय या किसी संस्थान में पढ़ाई करते हैं उन्हें ना खाने बनाने का समय होता है और ना ही साफ सफाई का समय मिल पाता है , उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ मेहमानों के लिये हर वक्त ताजा खाना मिलता है. देवभूमि पीजी के सम्बंधित अधिकारी व अन्ह जानकारी के लिये संचालक
गोकुल सिंह बिष्ट से बात करें
उनका सम्पर्क नम्बर
+91 94117 58019 है!