Hills Headline||
भुवन चन्द्रजोशी (जैंती)
लमगड़ा (अल्मोड़ा)
पर्वतीय अंचलों में स्थित कल्याणिका पब्लिक स्कूल लमगड़ा अल्मोड़ा के 2 बच्चें राजीव नवोदय विद्यालय और 3 बच्चें जवाहर नवोदय ताडीखेत के लिए चयनित हुए हैं, सत्र 2023 के लिए कुल 5 बच्चों का नवोदय विद्यालय में चयन होने से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है। शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोगों ने विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए वहां के शिक्षक/ शिक्षिकाएं और अनुशासन/प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया है, और भविष्य के लिए विद्यालय की उन्नति के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानाध्यापक ने इसका श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षक भूपेश मेर, राजेंद्र बिष्ट, दिनेश कुंजवाल, सुनील बोरा, श्रीमती राधा सनवाल, तारा बिष्ट, मीनाक्षी ढैला, विमला बोरा, सुनीता बिष्ट, पूनम सिजवाली आदि को दिया है।
अपने आसपास की खबरें या फिर विज्ञापन हमें हमारे व्हाट्सएप नम्बर 7500773780 पर भेजें!