Hills Headline||
Uttarakashi News: डाबरकोट में ड्यूटी पर तैनात कानि0 चमन तोमर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से पत्थर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तरकाशी पुलिस ने ट्विट कर यह जानकारी साझा की है।
डाबरकोट में ड्यूटी पर तैनात कानि0 चमन तोमर को उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय, (CHC Barkot) बड़कोट लाया गया।
जहाँ चिकित्सकों द्वारा इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। भगवान दिंवगत की आत्मा को शांति प्रदान करें।
उनकी निधन पर डीजी श्री अशोक कुमार ने श्रद्धाजंली दी उन्होंने कहा
“आज हमारे एक और जवान ने कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
यात्रा सीजन ड्यूटी चौकी स्यानाचट्टी में नियुक्त कानि0 चमन तोमर डाबरकोट में हमराही होमगार्ड के साथ दैनिक ड्यूटी यातायात व्यवस्था में तैनात थे, वर्षा के चलते अचानक पहाड़ी से पत्थर आने के कारण पत्थर की चपेट में”