उत्तराखंडसमाचार

सावधान!! इतने तारीख को यात्रा से पहले मौषम की ले लें जानकारी , चक्रवाती तूफान विपरजॉय के लिए उत्तराखंड में येलो अलर्ट !!

https://youtube.com/@hillsheadline9979

HILLS HEADLINE


मौसम विभाग की ओर से बहुत बड़ी खबर , मौसम विभाग के अनुसार 18 और 19 जून को उत्तराखंड में बिपोरजॉय तूफान का असर पड़ने वाला है। न्यूज सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह तूफान कुमाऊं के कई जिलों में ज्यादा प्रभाव डाल सकता है, जिसके चलते बारिश के साथ तेज आंधी चलने की भी आशंका है।
बता दें कि गुजरात में इस तूफान ने बर्बादी के निशान छोड़ने के बाद यह अब उत्तर उत्तर भारत की ओर आ रहा है सुंदर ज्ञानी को ने अनुमान लगाया है कि उत्तराखंड में भी इसका असर पड़ सकता है. तेज हवाओं के साथ बारिश पर्वतीय क्षेत्रों में नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए पर्वतीय क्षेत्रों में जैसे पहले मौसम की जानकारी जुटा लेनी जरूरी होगी.

जानकारी के अनुसार आपको बता दें मौसम विभाग ने 18 जून तक बारिश और आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक 16 जून को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि 17 जून को भी इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा। जबकि 18 जून को प्रदेश के सभी जिलों में ओलावृष्टि और तेज बारिश के साथ 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की चेतावनी है। वही 19 जून के लिए भी यही अलर्ट रहेगा।


Note………………

Hills Headline अब कुटुंब एप्प(Kutumb app) पर भी उपलब्ध है!

👉🏿हर खबर को पायें !

👉🏿अपनी फोटो के साथ निःशुल्क सुविचार पोस्टर बनायें !

👉🏿 अपना सदस्यता आईडी कार्ड भी निःशुल्क डाउनलोड करें!

यहाँ से डाऊनलोड करें

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://kutumb.app/4f1672812963?slug=476ce8ed13e6&ref=7SP6Q&screen=id_card_toolbar

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button