Hills Headline!!
देहरादून!!
सोशल मीडिया लोकप्रियता हासिल करने के लिये आजकल युवा जोखिम भरे तरीके अपना रहे हैं .जिस तरह समाज के सभी क्षेत्रों में पुरुषों की तरह महिलाएं भी बराबरी में हैं उसी तरह इन मामलों में लड़कियां भी लड़कों से पीछे नही है उत्तराखंड में ऐसे वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें युवा बाइक पर स्टंट कर अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालते दिखते हैं। बीते दिनों देहरादून का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक लड़की बाइक पर स्टंट करती दिखाई दी। वो गीत गुनगुना रही थी, कई बार हाथ छोड़कर बाइक चला रही थी। वीडियो वायरल होते हुए पुलिस के पास भी पहुंचा। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चला रही युवती और बाइक के मालिक को दफ्तर बुलाकर काउंसलिंग कराई। बाइक मालिक का चालान भी किया गया है।
उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वो कहती दिखी कि अनजाने में उससे गलती हो गई, लेकिन आप ऐसी गलती न करें। बाइक पर स्टंट कर अपनी और दूसरों की जान खतरे में न डालें। युवती ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। बता दें कि तेज रफ्तार बाइक पर स्टंटबाजी करने का शौक रखने वालों को उत्तराखंड पुलिस खूब सबक सिखा रही है। ऐसे लोग पुलिस की निगाह में हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने बड़ी योजना बनाई है। इसके तहत रैश ड्राइविंग के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की जाएगी, 3 लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
Hills Headline अब कुटुंब एप्प(Kutumb app) पर भी उपलब्ध है!
👉🏿हर खबर को पायें !
👉🏿अपनी फोटो के साथ निःशुल्क सुविचार पोस्टर बनायें !
👉🏿 अपना सदस्यता आईडी कार्ड भी निःशुल्क डाउनलोड करें!
यहाँ से डाऊनलोड करें
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://kutumb.app/4f1672812963?slug=476ce8ed13e6&ref=7SP6Q&screen=id_card_toolbar