पूर्व सैनिकों की मेहनत रंग लाई,शहीद मेजर राजेश अधिकारी महावीरचक्र की स्मृति पट की दुर्दशा के बारे में महापौर व नगर आयुक्त ने लिया संज्ञान में
कैप्टन सोबन सिंह भड़!
हल्द्वानी
कुछ दिन पहले पूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल शहीद मेजर राजेश अधिकारी महावीरचक्र की स्मृति पट की दुर्दशा के बारे में महापौर डा. जोगिंदर रौतेला , नगर आयुक्त श्री पंकज उपाध्याय के संज्ञान में डाला गया था और उसका (स्मृति पट) शहीद को सम्मान स्वरूप अविलंब सौंदर्यकरण किया जाए। महापौर और नगर आयुक्त दोनों ने इस बात को बड़े गंभीरता से लेते हुए इसके सौंदर्यकरण हेतु प्रयास शुरू कर दिए हैं। महापौर डा. रौतेला जी ने स्वयं इस बात का संज्ञान लिया है कि उक्त स्मृति पट को भव्य बनाया जाए और इस ओर लगता है उन्होंने इसके लिए कदम उठा भी लिया है। उक्त स्मृति पट के वर्तमान डिजाइन को देखने से तो यही प्रतीत होता है। यदि यह इसी रूप में बनता है जैसा कि उक्त चित्र में दिख रहा है तो समझा जायेगा कि वास्तव में नगर निगम हल्द्वानी ने शहीद के सम्मान में बहुत अच्छी रुचि दिखाई है।
Hills Headline अब कुटुंब एप्प(Kutumb app) पर भी उपलब्ध है!
👉🏿हर खबर को पायें !
👉🏿अपनी फोटो के साथ निःशुल्क सुविचार पोस्टर बनायें !
👉🏿 अपना सदस्यता आईडी कार्ड भी निःशुल्क डाउनलोड करें!
यहाँ से डाऊनलोड करें
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://kutumb.app/4f1672812963?slug=476ce8ed13e6&ref=7SP6Q&screen=id_card_toolbar