कैप्टन सोबन सिंह भड़
हल्द्वानी
मूल निवास कैहड़ गांव, स्याल्दे, भिक्यासैंड, अल्मोड़ा और हालनीवासी छड़ेल, हल्द्वानी के श्री नवीन चंद्र तिवारी के सुपुत्र प्रणव तिवारी ने साढ़े चार साल के कठिन परिश्रम के उपरांत सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने मां बाप के साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। प्रवण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर हल्द्वानी से पूरी की। प्रवण तिवारी आज ओ.टी.ए. गया से पास आउट हुए। उनके पिता श्री नवीन तिवारी बजूनियाहल्दू इंटर कॉलेज में हिंदी के प्रवक्ता हैं और माता गृहणी है। श्री नवीन तिवारी जी की तीन संतानों में प्रवण दो बहिनों के बाद सबसे छोटे हैं। शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहे प्रवण का बचपन से ही सेना के प्रति रुझान था और आज सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपना सपना पूरा कर अपने साथ साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन करने का काम प्रवण तिवारी ने किया है।
Hills Headline अब कुटुंब एप्प(Kutumb app) पर भी उपलब्ध है!
👉🏿हर खबर को पायें !
👉🏿अपनी फोटो के साथ निःशुल्क सुविचार पोस्टर बनायें !
👉🏿 अपना सदस्यता आईडी कार्ड भी निःशुल्क डाउनलोड करें!
यहाँ से डाऊनलोड करें
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://kutumb.app/4f1672812963?slug=476ce8ed13e6&ref=7SP6Q&screen=id_card_toolbar