Hills Headline||
भुवन चंद्र जोशी !!
जैंती (अल्मोड़ा)
सड़क न होने की समस्या, आज भी ग्रामीण भारत में ज्यों की त्यों बनी हुई है। कहने को तो देश में विकास हो रहा है पर शायद पिछड़े गाँव व कस्बे इस विकास की गति में कहीं पीछे रह गए हैं। विकास के नाम पर लगता करोड़ों का बजट और ऊपर से सरकारी वादें बहुत उम्मीदें जगाते हैं कि शायद अब तो ग्रामीण भारत में कुछ बदलाव होगा। शायद अब तो उन्हें सुविधाओं का महसूस करने का मौका मिलेगा। बस सब शायद में ही रह गया। शायद होगा
अल्मोड़ा के सुदूर्वर्ती क्षेत्र जैंती के समीप गांव खड़िया नौली में सड़क नही होने के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.गांव से गांव जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की बात शासन द्वारा की जाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम तो दूर, ऐसे मार्गों को स्वीकृति नहीं मिल पाती है।
ग्रामीणों से मिलने वाली शिकायतों के बाद विभाग द्वारा उनका प्रस्ताव बनाकर शासन को तो भेज दिया जाता है, लेकिन यह प्रस्ताव सिर्फ फाइल बनकर रह जाते हैं। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को बदहाल मार्गों से आवागमन करना पड़ता है। खड़िया नौली एक मात्र ऐसा गांव है जहा आजादी के ७० साल के बाद भी सड़क का निर्माण ना होना दुःख की बात है, पुरे जैंती भनोली (अल्मोड़ा) मंडल में एक मात्र खड़िया नौली ही ऐसा गांव हैं, जहां अभी तक सड़क नहीं पहुंच पाई है।.आवागमन के लिए सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है। क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह मेहरा से ग्रामीणों की उम्मीदें टीकी हुई है.वही नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष सोनु नेगी एवं पवन नेगी प्रकाश नगरकोटी महेंद्र नगरकोटी राजीव नेगी नरेश नेगी रोविन नगरकोटी ने बताया कि गांव में सड़क न होने के कारण गांव के लोगो में पलॉयन की स्थिति बढ़ रही है