Hills Headline||
हरिद्वार से एक अजीब खबर सामने आ रही है। जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। अब इसे पढ़कर आप भी दंग रह जायेंगे। जी हां यहां पत्नी ने पति पर शादी के बाद एक बार भी डेट पर न जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। अब आगे पढ़कर और हैरानी होगी। पति ने भी डेट पर ले जाने से इन्कार करने पर पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नौ माह पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक की दिल्ली निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के बाद से वह ससुराल में ही रह रही है। पत्नी ने पति को डेट पर ले जाने की बात कही। लेकिन पति ने बिजी होने की बात कर इनकार कर दिया। ऐसे में पत्नी ने पति से मारपीट कर दी। इसके बाद वह पति को छोड़कर मायके चली गई। इसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ दिल्ली में ही तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
उधर सोमवार शाम पत्नी अपने परिजनों के साथ ससुराल पहुंची और शादी में दिए गए दहेज की एवज में रकम मांगी। इसके बाद विवाद हो गया और मारपीट हो गई। पूरा मामला कोतवाली पहुंचा। इस बीच पति ने पत्नी पर रात-रातभर दोस्तों के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया। जब उसने इसका विरोध किया तो उससे अभद्रता करती है। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनीं और दिल्ली में ही कार्रवाई करने की बात कही। एसएसआई प्रदीप तोमर का कहना है कि दोनों पक्षों को दिल्ली पुलिस के सामने ही अपना-अपना पक्ष रखने की बात कहते हुए कोतवाली से भेज दिया था।