https://youtube.com/@hillsheadline9979
मेरठ(उत्तर प्रदेश)
7 जून मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक किशन महिपाल मेगा स्टार नाइट..
-देखना है तो आइए नौचंदी मेले में में. हो जाएंगे थिरकने को मजबूर। मेरठ: 7 जून शाम 9:00 बजे से मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले के पटेल मंडप उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक किशन महिपाल मेरठ में रह रहे उत्तराखंड के लोगों के बीच अपनी प्रस्तुति देंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम मेरठ व गढ़वाल सभा मेरठ के द्वारा किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गढ़वाल सभा की समस्त कार्यकारिणी व, अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी ,महामंत्री विजेंद्र ध्यानी, उपाध्यक्ष वीर सिंह व कार्यक्रम संयोजक डॉ आलम सिंह पवार व सतीश नेगी ने उत्तराखंड के लोगों से सहयोग व कार्यक्रम में सपरिवार ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की अपील की है।