

नई दिल्ली।

पीएम मोदी की डिग्री मांगना दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को महंगा पड़ गया। इस मामले में केजरीवाल और संजय सिंह को अदालत में पेश होने के लिए कहा था जिसकी आज सुनवाई की तारीख तय की गई थी लेकिन दोनों गैर हाजिर रहे। जिसके बाद अब कोर्ट ने नए समन जारी…
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इस मामले में केजरीवाल और संजय सिंह को अदालत में पेश होने के लिए कहा था जिसकी आज सुनवाई की तारीख तय की गई थी लेकिन दोनों गैर हाजिर रहे। जिसके बाद अब कोर्ट ने नए समन जारी करने के लिए कहा है।
याचिकाकर्ता के वकील अमित नायक ने कहा कि ऐसा लगता है कि सम्मन में बहुत स्पष्टता नहीं थी, इसलिए जज ने आदेश दिया है कि दोनों आरोपियों को शिकायत की कॉपियों के साथ नए सम्मन जारी किए जाएं। जिसके लिए अब सुनवाई की अगली तारीख 7 जून तय की गई है।
बता दें कि अहमदाबाद की एक अदालत ने अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर गुजरात विश्वविद्यालय के खिलाफ उनके कथित व्यंग्यात्मक और अपमानजनक बयानों के लिए आपराधिक मानहानि की शिकायत में 15 अप्रैल को एक सम्मन जारी किया था। गुजरात विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल ने यह शिकायत दर्ज करवाई थी।




