देहरादून, 23 मई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में जल संस्थान के अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा के वार्ड नं0 93 मिठ्ठी बेरी में पेयजल समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में बैठक की ।
गौरतलब है कि जनपद देहरादून के पित्थूवाला शाखा के अंतर्गत वार्ड नं० -93 मिठ्ठी बेरी के द्रोण विहार में अनुमानित लागत रु.178.98 लाख से नलकूप एवं विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अन्तर्गत मिठ्ठी बेरी में अनुमानित लागत रु. 40.70 लाख से पाईप लाईन बिछाने कार्य किया जाना है। बैठक के अधिकारियों द्वारा मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया गया कि संबंधित निर्माण कार्यों की डीपीआर शासन को भेज दी गई है। मंत्री गणेश जोशी ने टेलीफोन के माध्यम से संबंधित विभागीय अधिकारी को शासन से सम्बंधित समस्या का शीघ्र अति शीघ्र समाधान कर निर्माण कार्यों में आ रही विसंगतियों को दूर करने के निर्देश दिए।