केरला स्टोरी मूवी का असर,फिल्म देखने के बाद , धर्मांतरण का दबाव बना रहे मुस्लिम युवक के खिलाफ कराया केस दर्ज!
मध्यप्रदेश(इंदौर)
केरला स्टोरी मूवी का असर कई राज्यों से देखने को मिल रहे हैं इसी क्रम में लड़की के धर्म परिवर्तन से इंकार करने पर लड़के ने जमकर मारपीट की. तब जाकर युवती ने खजराना थाने जाकर एफआईआर करवाई. युवती ने अपनी शिकायत में कहा मुस्लिम लड़का मेरा धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है. प्रेम के जाल में फंसा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और कहा मुस्लिम बन जाओ शादी कर लूंगा. अब इस्लाम धर्म अपनाने की बात कह रहा है. द केरला स्टोरी फिल्म ने एक हिंदू युवती को ऐसा हौंसला दिया कि उसने अपने मुस्लिम प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. ये युवती यही फिल्म देखकर लौटी थी. उसके बाद वो सीधे थाने गयी और रपट दर्ज करा दी. उसने शिकायत में कहा कि उसका मुस्लिम प्रेमी उस पर धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहा है. इस्लाम धर्म ना अपनाने पर वो भाई और मां को जाने मारने की धमकी दे रहा है.
इंदौर में द केरला स्टोरी फिल्म ने एक हिंदू युवती को धर्म परिवर्तन से रोक दिया. युवती ने मुस्लिम लड़के के खिलाफ खजराना थाने में मामला दर्ज करवा दिया. पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
धर्म परिवर्तन के लिए दबाव
मामला खजराना थाना इलाके का है. यहां की हारुन कॉलोनी में रहने वाले मुस्लिम युवक की दोस्ती हिंदू युवती से हुई. जिस दौरान दोस्ती हुई उस समय युवती कोचिंग जाती थी. हिंदू युवती नंदानगर में रहती थी. लेकिन मुस्लिम लड़के से दोस्ती के बाद उसका ब्रेनवाश किया गया और उसको खजराना इलाके में घर दिलवा दिया गया. वो वहां आकर रहने लगी. लड़की की शिकायत के मुताबिक इस दौरान लड़के ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबध बनाए और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के लिए वो मारपीट करने लगा.