मेरठ: आज गढ़वाल सभा के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी की अगुवाई में गढ़वाल सभा के वरिष्ठ साथियों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम के नवनियुक्त मेयर से मुलाकात कर उन्हें बधाई और पुष्प गुच्छ भेंट किए.। सभा के सदस्यों ने नौचंदी मेले के पटेल मंडप पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर्वतीय समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आज मेरठ नगर निगम के मेयर हरिकांत अहलूवालिया जी से मुलाकात की । सभा के साथियों ने निगम मेयर को गढ़वाल सभा की विस्तृत जानकारी तथा मेरठ में रह रहे उत्तराखंड समाज के लाखों लोगों के बारे में जो कि मेरठ में अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे हैं । उन सब के बारे में विस्तृत जानकारी दी । मेयर आहलूवालिया ने अधिकारियों से बात करके कार्यक्रम का दिन निश्चित करवाने का भरोसा दिया है मेयर ने गढ़वाल सभा की नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन तथा गढ़वाल सभा का धन्यवाद प्रेषित किया।