Hills Headline ,रुद्रप्रयाग।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि यहाँ तुंगनाथ के ऊपर चंद्रशिला के पास दो युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली गिर ग। इस हादसे में दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर दोनों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के मुताबिक कल 19 मई को रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि तुंगनाथ से ऊपर चंद्रशिला के पास दो युवकों पर बिजली गिरने के कारण दोनों झुलस गए हैं। इस सूचना पर एएसआई हरीश बंगारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व डीडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दोनों घायलों को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों में सागर नौटियाल पुत्र जगदम्बा प्रसाद, 23 वर्ष व हिमांशु नौटियाल पुत्र पारेश्वर प्रसाद, 29 वर्ष निवासी सेमिया इगमघाट, घनसाली, टिहरी के रहने वाले है।