Hills Headline
पहाड़ की बेटियाँ आज लड़को से पीछे नही हैं , चाहे देश सिमा तैनात होकर मातृभूमि की रक्षा हेतु फर्जी निभाने में या मुश्किल व्यक्त में पारिवारिक मोर्चा संभालने में बीते दिनों पहाड़ की बेटी रेखा पाण्डेय के बाद आजकल पहाड़ की एक और बेटी सोशल मीडिया पर चर्चा बनी हुई है. इसी क्रम में पहाड़ की बेटी ममता ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देते हुए टैक्सी का स्टेरिंग संभाला। पति के बीमारी के कारण घर पैसा आना बंद हो गया तो गांव और समाज की परवाह किए बगैर वह टैक्सी चलाने लगीं। जिसके बाद वह बागेश्वर की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर बन गईं।
वह पिछले माह से अल्मोड़ा- बागेश्वर और जैन-करास तक टैक्सी चला रही हैं। उनके कुशल व्यवहार से उन्हें यात्री भी मिलने लगे हैं। उन्होंने बताया कि 2019 में उनका विवाह हुआ। उनका अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के किसी गांव में मायका है। वह 12वीं तक ही पढ़ी हैं। लेकिन उनका जज्बा कम नहीं है। उनके इस कदम से अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वह अपने पैरों पर खडी होगीं ममता के इन हौसलों को
Hills Headline सलाम करता है !
खबर को शेयर करें……