बांदा(उत्तर प्रदेश)
यूपी के बांदा जिले से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है न्यूज सूत्रों के अनुसार पता चला कि बांदा जिले में स्विच बोर्ड में मोबाइल चार्जर लगाते समय करंट की चपेट में आई किशोरी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बांदा जिले के अतर्रा में स्विच बोर्ड में मोबाइल चार्जर लगाते समय करंट लगने से किशोरी की मौत हो गई। वह प्रधान की भतीजी थी। परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना शव घर ले गए। कोतवाली क्षेत्र के महोतरा गांव निवासी दीपिका उर्फ शिवानी (16) गुरुवार को दोपहर घर में स्विच बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगा रही थी। अचानक हाथ में करंट लगने से अचेत होकर गिर गई।परिजन उसे सीएचसी लेकर गए। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन थाने में सूचना दिए बिना शव को घर ले गए। पिता राजेश ने बताया कि वह पांच बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ी थी। इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की थी। पिता मजदूरी करते हैं। वह महोतरा प्रधान विमला अवस्थी की भतीजी थी।