हल्द्वानी
कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और कालाढूंगी विधानसभा की विभिन्न समस्याओं पर गंभीर चर्चा की। कालाढूंगी विधानसभा के विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 2000 करोड़ की घोषणा में क्वालिटी बैंकट हॉल से देवलचोड़ होते हुए हुंडई शोरूम तक और सुशीला तिवारी अस्पताल के बगल से तीन पानी तक नहर कवरिंग कार्य की अत्यंत आवश्यकता है। विधायक भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बताया कि जबरदस्त दबाव की वजह से इस नहर को कवर कार्य को कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। साथ विधायक बंशीधर भगत द्वारा मुख्यमंत्री से पुष्कर सिंह धामी से यह मांग भी की गई कि रकसिसिया नाला जो बिठौरिया से छढ़ायाल, प्रेमपुर लॉसज्ञानी,आनंदपुर, हल्दु पोखरा नायक, करायला चतुर सिंह के मध्य बहता है उसके पुनर्निर्माण एवं बरसाती पानी की निकासी हेतु कार्य योजना पर कार्य किया जाना अत्यंत आवश्यक है। भगत ने मुख्यमंत्री को बताया कि बरसात के समय लगभग 15000 से अधिक की आबादी इससे सीधा प्रभावित होती है।