काशीपुर
कार और हाइड्रा की आमने सामने टक्कर में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से सभी घायलों को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति बनी हुई है।
बता दें कि केलाखेड़ा निवासी गुलशेर पुत्र शमशेर अली का बीती 30 अप्रैल को जिला मुरादाबाद के ठाकुर द्वारा ग्राम राजपुर छोटा जटपुरा निवासी जारा के साथ विवाह हुआ था। शादी के बाद जारा की मायके हो गई थी। पत्नी ज़ारा को वापस आने के लिए गुलशेर बीती शाम को अपनी दो बहनें 22 साल की निशा और 17 साल की अंजुम और 73 साल की अपनी नानी कनीज बेगम पत्नी रईस अहमद के साथ कार से जा रही थी कि आईटीआई थाना क्षेत्र के परमानंदपुर के पास उनकी कार के विपरीत थी दिशा से आ रहे हाइड्रा ने टक्कर मार दी। टक्कर में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया !