उत्तराखंडसमाचार

सावधान ! नौकरी के नाम पर युवती से हजारों रुपयों की ठगी, FIR दर्ज, नौकरी की तलाश करने वाले अधिकांश युवा करते हैं ऐसी गलती!

पंतनगर , रुद्रपुर


नौकरी के नाम पर ठगी का एक नया मामला फिर सामने आ आया है . प्रतिष्ठित जॉब प्रोवाइडर कंपनियां भी हमें आगाह करती है कि नौकरी के नाम पर किसी को पैसा ना दें
फिर भी हम लोग जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं . हमें नौकरी तो मिलती नही है ऊपर से आर्थिक नुकसान हो जाता है . साईबर ठगों ने ठगी के नए नए रास्ते अपनाए हैं इंसान को ये बात समझ में नही आता है कि कहां भरोसा करें,कहाँ नही ऐसा ही मामला पंतनगर से आ रहा है दरसअल थाना पंतनगर क्षेत्र निवासी एक युवती से दिल्ली की एयर एशिया में डाटा एंट्री की नौकरी दिलाने के नाम पर आनलाइन हजारों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई कुमाऊं साइबर सेल की जांच के बाद की। पुलिस के मुताबिक थाना पंतनगर क्षेत्र निवासी संगीता शर्मा ने साइबर थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र में बताया कि जनवरी 2023 में डाटा इंट्री की नौकरी के लिए उसने गूगल साइट विजिट की थी। 24 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम मुस्कान बताते हुए कहा कि वह दिल्ली एयर एशिया की एचआर है। जो डाटा इंट्री की नौकरी के लिए फार्म भरा है। बताया कि उसके रजिस्ट्रेशन फीस के लिए 1350 केनरा बैंक के खाते में जमा करने को कहा। इसके बाद मुस्कान का दाेबारा कॉल आया और आनलाइन इंटरव्यू की बात कहीं। जिस पर उसका इंटरव्यू अंजलि, विकास व एक अन्य व्यक्ति ने कंपनी प्रबंधक और एचआर बताकर लिया। बताया कि उससे डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर 3150 रुपये, सिक्योरिटी के नाम पर 15550 रुपये, इंश्योरेंस सिक्योरिटी के नाम पर 20550 रुपये, सैलरी एकाउंट खोलने के नाम पर 10 हजार रुपये, प्रोजेक्टर के नाम पर चार हजार रुपये जमा कराए। इसके अलावा 25 हजार रुपये विजिट आर्डर बनाने समेत अन्य के लिए मांगे गए। जिसे उसने गूगल पे के जरिए उनके खाते में जमा कर दिया। पीड़िता ने बताया कि बाद में जब उसने उन्हें कॉल की तो नंबर उठाना बंद कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि नौकरी के नाम पर उससे 74800 रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने ठगी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button