खटीमा(उधम सिंह नगर)
संयुक्त सनातन गौरक्षा वाहिनी खटीमा द्वारा कट्टरपंथी जामा मस्जिद कमेटी खटीमा पैट कार्यवाही हेतु धरना प्रदर्शन किया. व उप जिलाअधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया !
गौरतलब है कि सय्यद दानिश जान तिरमज़ी (प्रदेश महामंत्री
संयुक्त सनातन गौ रक्षा वाहिनी) ने कट्टरपंथी संगठन जामा मस्जिद कमेटी खटीमा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जामा मस्जिद कमेटी द्वारा राष्ट्रवादी व मुश्लिम गौरक्षकों को डराया धमकाया जा रहा है . उन्होंने कहा कि संयुक्त सनातन गौरक्षा वाहिनी खटीमा ने कट्टरपंथी जामा मस्जिद कमेटी खटीमा के खिलाफ दिया धरना. उन्होंने कहा कि मैं मुश्लिम समाज के लोगों को गौरक्षा व राष्ट्रवादी विचार धारा से जोड़ने का कार्य करता हूँ . लेकिन उनके खिलाफ वहाँ से मौखिक फतवे जारी होते हैं . उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी जामा मस्जिद कमेटी को भंग किया जाए व दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये!