उत्तराखंडसमाचार

स्वास्थ्य विभाग एवं सड़क परियोजना के अभाव से पीड़ित ग्रामीणों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों से सामना


भुवन चंद्र जोशी जैंती


अल्मोड़ा(भनोली)


जिला अल्मोड़ा, विकास खण्ड धौलादेवी, तहसील भनोली, विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर के अंतर्गत ग्राम सभा दुनाड, बाडा बरोली, कोटमहरबिन्द, लिकोटी, ल्वेटा लदफोडा और लंम्बी ग्राम सभा आतें हैं जिसकी आबादी लगभग 4500 से 5000 तक है जो क्षेत्र आज भी सड़क और चिकित्सा सेवा से वंचित है यहां के लोगों को घर से सड़क तक की दूरी तय करने के लिए 3 किमी से 8 किमी तक पैदल चलना पड़ता है। बिमार व्यक्ति और गर्भवती महिलाओं को सड़क तक ले जाने के लिए डोली या चारपाई का सहारा लेना पड़ता है कई बार तो रास्ते में ही अनहोनी घटना घट जाती हैं। लोग शहर की ओर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव से ग्रामीणों को बहुत सारी कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ता है ग्रामीणों की सरकार् से अपील है की समस्त क्षेत्रवासियों की समस्याओं का जल्दी से समाधान किया जाए क्योंकि यहां पर कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है। जिस कारण वहां के क्षेत्र की पलायन दर प्रति वर्ष बढ़ती जा रही है ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को स्वास्थ्य एवं सड़क व्यवस्था को ठीक कराये जाने के विषय में ज्ञापन भेजा गया परंतु उसकी पुष्टि आज तक नहीं हुई क्षेत्र पंचायत दुनाड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की जनता में निराशा और काफी रोष है जनता का कहना हैं कि अगर जल्द से जल्द इस विषय पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो वहां की जनता धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी .महेंद्र सिंह गैडा और हरीश सिंह गैडा क्षेत्र में सड़क निर्माण हेतु लगातार संघर्ष कर रहे हैं!


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button