ढालवाला ऋषिकेश
दिनांक 14/04/2023 को वैशाखी पर्व के उपलक्ष्य पर मां सुरकंडा देवी डोली के दरबार में परम श्रद्धेय देव डोली उपासक एवं भागवताचार्य अजय बिजलवान ने निर्धन कन्या कुमारी पूनम ऋषिकेश निवासी एवं चिरंजीव राकेश कुमार का विवाह बड़े धूमधाम के साथ वैदिक ऋषि कुमार ब्राह्मणों द्वारा बड़े विधि विधान से वर कन्या का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें संतो समाज अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णव मंडल के संतो ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना
देव डोली के मुख्य पुजारी सचिन डबराल ने बताया कि भविष्य में भी मां सुरकंडा देव डोलिया दिव्य दरबार द्वारा इसी प्रकार से निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जाएगा !
हाथ के विवाह समारोह में समस्त संत समाज एवं समस्त ब्राह्मण समाज सहित समस्त जनमानस ने वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान किया विवाह समारोह में मां सुरकंडा देव डोली उपासक अजय बिजलवान विरक्त वैष्णव मंडल अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज स्वामी आलोक हरि महाराज योगिनी स्वतंत्रता चैतन्य श्री संजय शास्त्री संयुक्त रोटेशन अध्यक्ष संस्कृत छात्र सेवा समिति के सम्मानित सदस्य श्री पुरुषोत्तम कोठारी श्री सुशील नौटियाल सचिव जन कल्याण ट्रस्ट एवं देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक अध्यक्ष रीना उनियाल और कोषाध्यक्ष योगेश उनियाल सचिव अमिता उनियाल आदि उपस्थित थे l