

अल्मोड़ा:- SSP के नेतृत्व में लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत पुलिस द्वारा की जा रही है चौकस चेकिंग,कुल 5,44,290 रुपये बरामद

Hills Headline!!
अल्मोड़ा!!
पिकप,कैंटर व ट्रक
से कुल 5,44,290 रुपये बरामद..

एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा के कुशल नेतृत्व में लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की जा रही है चौकस चेकिंग
अल्मोड़ा पुलिस के थाना धौलछीना टीम व स्टैटिक सर्विलांस टीम ने बाड़ेछीना तिराहे पर संयुक्त चैंकिग अभियान के दौरान
एक पिकप चालक के कब्जे से 85,330 रुपये, एक कैन्टर चालक के कब्जे से 93,000 रुपये व एक ट्रक चालक के कब्जे से 3,65,960 रुपये बरामद हुए।
तीनों चालकों के कब्जे से कुल 5,44,290 रुपये की नगदी बरामद की गई।
तीनों वाहन चालकों से नगदी के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाये। धौलछीना पुलिस टीम व SST टीम द्वारा बरामद नगदी को सीज कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

▶️धौलछीना पुलिस/SST टीम –
- थानाध्यक्ष सुशील कुमार-थानाध्यक्ष धौलछीना
- अपर उ0नि0 श्री जगदीश प्रसाद
- अपर उ0नि0 श्री गोकुल प्रसाद
- हे0कानि0 श्री सुरेन्द्र सिंह
- हे0कानि0 श्री आनन्द नबियाल
- श्री महेश तिवारी- SST टीम
- श्री दिनेश चन्द्र जोशी -SST टीम
- कानि0 श्री सुरेश गिरी- SST टीम
9-होमगार्ड श्री जीवन मेहरा- SST टीम
10- श्री सागर आर्या- विडियोग्राफर SST टीम
Election Commission of India
Uttarakhand Police
Kumaun Range Uttarakhand Police
@topfans
लोकसभाचुनाव2024
अलर्ट
Arrest



