उत्तराखंडसमाचार

डोल आश्रम में हो रहा है श्रीमद भागवत कथा का आयोजन , सुप्रसिद्ध गायिका खुशी जोशी व माया उपाध्याय भी बिखरेंगी अपनी खूबसूरत आवाज का जादू !

लमगड़ा(अल्मोड़ा)


श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम न्यास कनरा डोल आश्रम लमगडा में विगत वर्षों की भाँति इस बार भी आगामी 23 अप्रैल से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है . श्रीमद भागवत कथा का परम पूज्य तपस्वी महाराज कल्याण दास जी के सानिध्य में होगा ! भागवत कथा में प्रसिद्ध कथा वाचक श्री रमेश भाई ओझा जी वाचन करेंगे
इसके अलावा 25, 26 व 27 अप्रैल को रासलीला सुप्रसिद्ध श्री देवकीनंदन शर्मा जी( बृन्दावन वाले ) रहेंगे . 23 व 23 अप्रैल को उत्तराखंड की लोकप्रिय गायिका खुशी जोशी व 28 व 29 अप्रैल को उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध गायिका माया उपाध्याय भी अपनी मधुर आवाज का जलवा बिखरेंगी .
बता दें कि श्रीमद भागवत कथा का प्रारंभ दिनाँक 23/04/2023 से होगा 30/04/2023 को कथा का समापन होगा . आपको बता दें कि कथा का समय प्रातः 10:30 से दोहपर 1:30 बजे तक होगी व रात्रि भजन व रासलीला सायंकाल 6 बजे से 8 बजे तक रहेगा !


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button