रामनगर में प्रथम बार आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रामनगर में डिग्री कॉलेज से पैदल चलकर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान छोलिया दलों व स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। मार्ग की दीवारों पर उकेरी गई उत्तराखण्ड की संस्कृति की वॉल पेंटिंग देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्ति की और इनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने जीआईसी ढिकुली विद्यालय का लोकार्पण भी किया। उन्होंने विद्यालय की बाल वाटिका एवं झूलों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ढिकुली में गर्जिया देवी मन्दिर पहुंचकर माता के दरबार में पूजा अर्चना की तथा प्रदेश में अमन एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने गर्जिया मन्दिर के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव सिंचाई विभाग को 15 अप्रैल तक देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट, राकेश नैनवाल, इन्दर रावत, दिनेश मेहरा, चौहान चन्द्र इसके साथ ही जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल, प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार, एसडीओ पूनम आदि उपस्थित रहे।
Hills Headline
उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।
Related Articles
अल्मोड़ा जिले में स्थित प्राचीन झांकर सैम देवता मंदिर , नाम लेते ही कई समस्याओं से मिलता है छुटकारा!
15 hours ago
बिग ब्रेकिंग:- नही रहे दिग्गज कारोबारी रतन टाटा , मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस
2 days ago