अल्मोड़ा(लमगड़ा)
भारतीय जनता पार्टी नैनीताल जनपद के पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रदीप सिंह बिष्ट अपने पैतृक गाँव अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा में स्थित मलाड़ी पहुँचकर गाँव के लोगों के साथ मुलाकात की तथा उन्होंने प्रकृति के गोद में बसे माँ भगवती के प्रसिद्ध मंदिर कौमारी माता में पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किया . प्रदीप बिष्ट को भाजपा द्वारा उन्हें अल्मोड़ा जनपद से प्रभारी भी बनाया गया है इससे पहले वो नैनीताल से भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं .
इस दौरान उनके साथ ब्लॉक प्रमुख लमगड़ा विक्रम बगडवाल , भाजपा सोशल मीडिया संयोजक हरीश सिंह सिजवाली , मण्डल मंत्री संजय कनवाल , हरेंद्र बिष्ट , पंकज आदि भाजपा नेता रहे!