उत्तराखंडसमाचार

पहाड़ की बेटी रेखा पाण्डे बनी महिलाओं के लिये प्रेरणा,रानीखेत से हल्द्वानी करती है टैक्सी ड्राइव , जाने उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें!

https://youtube.com/@hillsheadline9979

बिरेन्द्र सिंह कपकोटी


रानीखेत(अल्मोड़ा)

पहाड़ की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैं , चाहे देश की सुरक्षा के क्षेत्र में हो या समाज के अन्य क्षेत्रों में . जी हाँ हम इसलिये बोल रहे हैं पहाड़ की बेटी रेखा पाण्डे ने भी चुनौतियों को मुंहतोड़ जवाब देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है . हमारी जानकारी के अनुसार रेखा पाण्डेय उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर होंगी . एक उन लोगों लोगों को जोरदार तमाचा है जो बोलते हैं लड़के व लड़कियां बराबर नही होती हैं रेखा के समर्थन में सोशल मीडिया में भी खूब संदेश शेयर हो रहे हैं Hills Headline से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि
उनके पति का नाम मुकेश चन्द्र पाण्डेय हैं जो कि अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत के सुदामापुरी की रहने वाली हैं . उन्होंने बताया कि पति मुकेश चंद्र पाण्डेय का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से जिम्मेदारी खुद पर ली हालांकि उन्होंने बताया कि उनके पति का स्वास्थ्य अब सामान्य हैं . रेखा गाड़ी चलाकर रानीखेत से हल्द्वानी तक बुकिंग में जाती हैं . रेखा ने बताया कि उन्होंने डबल M.A , MSW व LLB तक कि पढ़ाई की है , घर में उनके अलावा उनकी तीन बेटियां भी हैं
जहाँ चुनौतियों से निपटने के बजाय अधिकांश महिलाएं हिम्मत हार जाती हैं वहीं अधिकांश पुरूष चुनौतियों से निपटने के बजाय नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं वहीं रेखा ने यह साबित किया है कि चुनौतियों से कोई मुकाबला कर सकता है तो वो दृढ़ इच्छाशक्ति व संघर्ष है ।
Hills Headline बेटी रेखा पाण्डेय को सैल्यूट करता है और आपसे अनुरोध करता है कि आप भी बेटी को सेवा का अवसर दें रानीखेत से हल्द्वानी बुकिंग के लिये इस नम्बर 97209 68646
पर सम्पर्क करें!


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button