काशीपुर(आवास विकास)
आज भाजपा आवास विकास मंडल काशीपुर (उत्तराखंड ) के खड़कपुर देवीपुरा वार्ड नंबर 9 में जिला सोशल मीडिया प्रभारी (सह संयोजक ) जगबीर सिंह के आवास पर हिंदू नव वर्ष पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में
काशीपुर के मेयर उषा चौधरी शामिल रही . कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मेयर उषा चौधरी का जोरदार स्वागत हुआ . मुख्य अतिथि के रूप में रही मेयर उषा चौधरी ने उपस्थित सभी लोगों को हिन्दू नववर्ष व नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी !
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जगपाल , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष उदय राज , श्री पुनीत शर्मा जी, पूजा शर्मा , आवास विकास मंडल महामंत्री पार्षद विजेंद्र पाल , मंडल महामंत्री मनोज मनराल मंडल उपाध्यक्ष दिनेश नेगी , मंडल मंत्री कमल जीत सिध्धु , धर्मवीर पासी ,संजीव तिवारी , डिम्पल देवी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग रहे !