लामाचौड़ मण्डल के शक्तिकेंद्र लोहरियासाल तल्ला का सम्मेलन, राष्ट्रपति के अभिभाषण एवं सरकार के विकास कार्यों पर चर्चाएं रहे विषय!
हल्द्वानी
आज हिम्मतपुर मल्ला स्थित मां सरस्वती बैंक्वेट हाल में लामाचौड़ मंडल शक्तिकेंद्र लोहरियासाल तल्ला का सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता लामाचौड़ मण्डल के अध्यक्ष धीरज पांडे ने की . सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत रहे . सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और वंदे मातरम् के गायन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, वर्तमान में 60 कालाढूंगी विधानसभा के विधायक बंशीधर भगत ने अपने चिर परिचित अंदाज में कार्यकर्ताओं को केंद्र में मोदी और राज्य धामी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को विस्तार से बताया व 2024 के चुनाव के लिए अभी से कमर कसने के लिए कहा। उन्होंने आगे बताया कि जिस तरह से आज मोदी जी ने भारत को विश्व पटल पर पहचान दिलाने का कार्य किया हैं और सभी वर्गों के विकास के लिए निरंतर अग्रसर हैं उसे आगे भी जारी रखने के किए 2019 से भी अधिक सीटों से भाजपा की केंद्र में फिर से 2024 में सरकार लाने के लिए कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी मुख्य वक्ता बंशीधर भगत के अलावा मंडल उपाध्यक्ष गणेश शाह, शक्तिकेंद्र संयोजक प्रमोद पंत , मंडल मंत्री बसंती बिष्ट और बूथ अध्यक्ष भाष्कर जोशी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़कर कारकर्ताओं को सुनाया ! सम्मलेन में सफल मंच का संचालन महामंत्री चंद्र प्रकाश व संदीप सनवाल ने किया.
अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ !
इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष प्रकाश पटवाल, आनंद बोहरा, शक्ति केंद्र प्रभारी और मंडल उपाध्यक्ष दलीप बिष्ट, दोनों महामंत्री, संदीप सनवाल और चंद्र प्रकाश आर्या, मंडल सोशल मीडिया संयोजक कैप्टन सोबन सिंह भड़,आईटी प्रभारी नीरज बेलवाल, जिला कार्यकारी सदस्य खीम सामंत, भोला दत्त पलड़िया और विभिन्न बूथों के अध्यक्ष और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।