भाजपा लामाचौड़ मण्डल में शक्तिकेंद्र बैठक का आयोजन हुआ,राज्य व केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई !
हल्द्वानी
कल दिनाँक 22/03/2023 को कमलुवागांजा रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में भाजपा लामाचौड़ मण्डल के भगवानपुर शक्ति केंद्र सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता लामाचौड़ मण्डल के अध्यक्ष धीरज पाण्डे ने की व जिला महामंत्री नवीन भट्ट कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे सवर्प्रथम द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मुख्य व्यक्ता के रूप में जिला महामंत्री नवीन भट्ट ने भारत सरकार और राज्य सरकार के विकास कार्यों पर जोर देते हुए बताया कि डबल इंजन की सरकार ने जैसा वादा किया था वैसे ही विकास के पथ पर अग्रसर है।उनके अलावा डाटा प्रबंधक भुवन पांडे , कैप्टन सोबन सिंह बभड़ व शक्ति केंद्र संयोजक कैप्टन गोविंद सिंह बडती , मंडल उपाध्यक्ष गणेश साह राष्ट्रपति के अभिभाषण को पर पढ़कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी , कार्यक्रम में मंच का संचालन मण्डल महामंत्री चंद्र प्रकाश आर्य व संदीप सनवाल के द्वारा हुआ !इस दौरान
मण्डल उपाध्यक्ष आनंद बोहरा, मंडल मंत्री पंकज जोशी, रंजीत औलख , पंकज निगलटिया, मंडल कोषाध्यक्ष मुकेश पडलिया,शक्ति केंद्र संयोजक आनंद दुर्गापाल हिम्मतपुर , बूथ अध्यक्ष परमजीत पम्मा, डूंगर तोलिया, जगजीत, कैलाश भट्ट, ओबीसी मोर्चा निशांत वर्मा, सिद्धार्थ जोशी ,हरीश बिष्ट के अलावा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रहे ।