हल्दूचौड़ में फूलों से खेली गई होली केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट , विधायक डॉ मोहन बिष्ट सहित कई दिग्गज रहे शामिल !

हल्दूचौड़(नैनीताल)


श्री गौर राधाकृष्ण मंदिर गौधाम परमा हल्दूचौड़ में फूलों की होली खेली गई तथा कलाकारों द्वारा ब्रज की होली(फूलों की व लट्ठमार होली)का शानदार मंचन के पश्चात भंडारे प्रसाद का वितरण किया गया।गौधाम आश्रम के संस्थापक गुरूजी रामेश्वर दास जी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया तथा आगामी 6अप्रैल को हनुमानजी के जन्मोत्सव पर मंदिर में आयोजित 1600माला हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने का आह्वान किया।इस सुअवसर पर गौधाम के समर्पित सभी गौभक्त, सांसद व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट , विधायक डॉ मोहनबिष्ट ,विधायक रामसिंह कैडा ,प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ,जिला उपाध्यक्ष दिनेश खुल्वे ,जिलापंचायत सदस्यन कमलेश चंदोला , सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती ,भाजपा जिला महामंत्री रंजन वर्गली,भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्तिक हर्बोला ,भैरव दत्त खोलिया राष्ट्रीय संगठन मंत्री टीममोदी सपोर्टर संघ, भाजपा नेता शंकर कोरंगा ,पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल के सुपुत्र हेमवती नंदन दुर्गापाल ,व्यापार मंडल अध्यक्ष चन्दू खोलिया, गौभक्त गोपी नाथ,नारदमुनि व पूर्व प्रधान बी डी खोलिया, बलराम निताई दास, सहित हजारों लोगों की उपस्थिति रही।




