बड़ी खबर !!उमेश पाल हत्याकांड में एक और बड़ा एक्शन, पहली गोली चलाने वाला उस्मान को यूपी पुलिस ने ठोका !


प्रयागराज(उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश में अपराध के बाद कार्यवाही निश्चित है कार्यवही बुल्डोजर की हो या फिर एनकाउंटर की यूपी पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिये यूपी पुलिस हर हथकंडा अपनाती है ! अभी इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj in Uttar Pradesh) में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस हत्याकांड में एक और आरोपी का एनकाउंटर हुआ है और उसकी मृत्यु हो गई है। जिस व्यक्ति ने उमेश पाल को पहली गोली मारी थी, उसका एनकाउंटर हुआ है। हत्याकांड में आरोपी उस्मान चौधरी की प्रयागराज पुलिस के साथ कौंधियारा इलाके में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में उस्मान चौधरी घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल (SRN Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस इस हत्याकांड में एक और एनकाउंटर कर चुकी है। ये इस मामले में दूसरा एनकाउंटर है।




