(हल्द्वानी) ऐतिहासिक होने जा रही है आभार रैली, 10हजार युवा करेंगे प्रतिभाग :- विकास शर्मा!

रुद्रपुर


कल 1/मार्च /2023 को प्रातः 10:00 बजे रामलीला मैदान हल्द्वानी में युवाओं की ऐतिहासिक आभार रैली होने जा रही है भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी ने जो नकल विरोधी कानून लाए हैं उससे युवाओं में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर विश्वास बढ़ा है उसी के तहत नैनीताल लोकसभा के लगभग 10,000 युवा कल माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का रामलीला मैदान हल्द्वानी में आभार व्यक्त करेंगे रैली की तैयारियां जोरों पर है प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी उत्तराखंड के नकल विरोधी कानून का ड्राफ्ट मंगाया गया है गुजरात सरकार भी इस पर काम कर रही है यह नकल विरोधी कानून ऐतिहासिक कानून है विकास शर्मा ने सारे युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में कल होने वाली आभार रैली में पहुंचने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि इस कानून के बाद उत्तराखंड के नौजवानों को लगने लगा है कि हमें अपने मेहनत से नौकरी को प्राप्त करेंगे और किसी प्रकार की धांधली बाजी इसमें नहीं होगी माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने नकल करने वालों और उसमें योजना बनाने वाले सब को सजा देने का प्रावधान किया है।





One Comment