लैंसडाउन क्षेत्र से बीजेपी विधायक के छोटे भाई ने आपसी कहासुनी में आपा खोकर अपनी बड़ी भाभी के ऊपर फावड़े से जानलेवा हमला किया है।
जानकारी के अनुसार मामला पौड़ी जिले के कोटद्वार का है, जहां पर रतनपुर कुम्भीचौड़ में लैंसडौन से भाजपा के विधायक दिलीप रावत के छोटे भाई ने विवाद होने परअपनी बड़ी भाभी पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया।
पुष्ट सूत्रों के अनुसार किसी बात को लेकर भाभी और देवर में विवाद उत्पन्न हुआ, इतनी बढ़ गई की मारपीट तक बात पहुंच गई। मारपीट में हुई घायल भाभी की ओर से पुलिस को नामजद तहरीर भी दी गई है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, मामला विधायक के परिजनों से जुड़ा है, जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामले में समझौते के भी प्रयास चल रहे है, भाजपा विधायक दिलीप रावत चार भाई हैं और तीसरे नंबर के छोटे भाई ने अपनी भाभी पर फावड़े से जानलेवा हमला किया है। जिसमें भाभी ने कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की शिकायत बकायदा तहरीर में की है।