उत्तराखंडसमाचार

भाजपा का मैनिफेस्टो को धरातल में उतारने के लिए भरकस प्रयास किया है। :- प्रकाश रावत

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने रानीखेत में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि धामी सरकार जनता से किए गए एक ही वादे को पूरा करेगी उन्होंने कहा कि सरकार ने शुरुआत से ही मेनिफेस्टो में किए गए घोषणा पत्र को लागू करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं इसी संबंध में हम वर्ष 2023 24 तक सभी रिक्त पदों को मिलाकर 30 से 35000 लोगों को नौकरी अथवा रोजगार दे देंगे


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने बताया कि भाजपा सरकार आने के बाद सरकार ने 2022 भाजपा का मैनिफेस्टो को धरातल में उतारने के लिए भरकस प्रयास किया है।मुख्यमंत्री खुद स्थलीय निरीक्षण कर रहे है।

एक वर्ष के कार्यकाल में प्रत्येक ब्लॉक एवम जनपद स्तर तक जाने वाले धामी जी पहले मुख्यमंत्री है। प्रत्येक विकास कार्य का मुख्यमंत्री स्वयं निरीक्षण कर रहे है।विगत दिनों प्रदेश में युवाओं को और जनता को भ्रमित करने की कोशिश की गई है।मुख्यमंत्री धामी जी ने युवाओं के लिए सबसे अधिक काम किए है |


जब से सरकार बनी है सभी प्रकार की अनियमितताओं की तुरंत जांच की गई है आगे गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़ाई से प्रयास किए गए हैं लेकिन आज भी कुछ लोग युवाओं के कंधे पर बंदूक रखकर युवाओं का उपयोग अपनी गंदी राजनीति के लिए कर रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी इनके दुस्वपनों को पूरा नहीं होने देगी।

श्री रावत ने कहा कि धामी सरकार भ्रष्टाचार पर शक्ति से कार्य कर रही है अनेक भ्रष्टाचारी जेल में बंद है पहली बार यूकेएसएसएससी के चेयरमैन अनियमितताओं के आरोप में जेल में है युवाओं को भाजपा सरकार पर भरोसा रखना चाहिए कोई भी दोषी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा सख्त कार्यवाही की जाएगी चाहे वह कितना ही बड़ा व्यक्ति हो।

कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष सीबीआई जांच की मांग कर रहा है उनको सीबीआई पर पहले कभी भरोसा नहीं था यह दल पहले कहते थे सीबीआई भाजपा का पिछलग्गू है लेकिन युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ के लिए और भर्तियों को रोकने के लिए उत्तराखंड में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और दिल्ली में इनकी पार्टियां सीबीआई पर विश्वास नहीं करती है।
श्री रावत ने कहा की हमारी सरकार ने जो कहा है वह कर रही हैं जिस दिन से धामी सरकार बनी है हम उस दिन से ही युवाओं को रोजगार देने के लिए कृत संकल्प है समूह ग की परीक्षा भी लोकसेवा आयोग से कराने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है हमने 2300 पद पुलिस में ,750 पद अवर अभियंता ,150 पद सहायक अभियंता ,1471 एलटी ,900 अतिथि शिक्षक तथा 371 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की है 2024 तक 30 से 35 हजार सभी रिक्त पदों पर धामी सरकार रोजगार देगी। सीबीआई और युवाओं के नाम पर आंदोलन करने वाले के मंसूबे भाजपा पूरा नहीं होने देगी।

Read Also : भाजपा स्याही देवी मण्डल कार्य समिति बैठक , मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित लटवाल रहे !

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button