उत्तराखंडसमाचार

महाविद्यालय में बीसवीं वार्षिक क्रीड़ा समारोह का धूमधाम से किया गया आयोजन

आज दिनांक 21 फरवरी 2023 को इंदिरा प्रदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में बीसवीं वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रोफेसर जगदीश प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के ही वनस्पति विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस0 डी0 तिवारी ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित द्वारा की गई।विगत वर्ष की चैंपियन हेमा सामंत द्वारा मशाल लेकर क्रीड़ा प्रांगण में दौड़ लगाई गई एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड करते हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को सलामी दी गई ।तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर जगदीश प्रसाद (निदेशक उच्च शिक्षा) द्वारा प्रतिभागियों को पूर्ण शालीनता, अनुशासन एवं खेल की गरिमा बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई।


तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा प्रतियोगिता प्रारंभ करने की घोषणा की गई। 400 मीटर दौड़ में बीए तृतीय वर्ष अनामिका जोशी प्रथम स्थान, बीए तृतीय वर्ष सोनी द्वितीय स्थान, एमएससी प्रथम वर्ष भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में बीकॉम ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रुचि बेलवाल ने प्रथम स्थान, बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा गीतांजलि भट्ट ने द्वितीय स्थान, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा पूजा कठायत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


इसी क्रम में गोला प्रक्षेपण में बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा हेमा राणा ने प्रथम स्थान, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा चांदनी ने द्वितीय स्थान, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला प्रक्षेपण में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा माया बिष्ट ने प्रथम स्थान, बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा निष्ठा आर्य ने द्वितीय स्थान, बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा हेमा राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ऊंची कूद में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा माया बिष्ट ने प्रथम स्थान, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा लीला नयाल ने द्वितीय स्थान, तथा बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा वंदना नगरकोटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद में लीला नयाल बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अनामिका जोशी ने द्वितीय स्थान, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अमीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । त्रिकूद में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अनामिका जोशी ने प्रथम स्थान, एमएससी प्रथम सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान की छात्रा भावना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बीकॉम ऑनर्स सेमेस्टर की छात्रा निकिता जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

क्रीड़ा समिति की संयोजक डॉ गीता पंत ने बताया कि कल क्रीड़ा समारोह के समापन दिवस में चक्का फेंक, 100 मीटर फाइनल दौड़, रिले रेस 1500 मीटर, रस्सी कूद रेस का आयोजन किया जाएगा और विजय छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह का संचालन डॉ0 ललिता जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त छात्राओं सहित प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More : उत्तराखंड में इस परीक्षा के लिये परीक्षार्थियों को निःशुल्क बस यात्रा !

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button